हिंदी
पंजाब के मशहूर सिंगर और अभिनेता गुरु रंधावा एक फिल्लम ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान चोट लगने की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पंजाब के मशहूर सिंगर और अभिनेता गुरु रंधावा अपनी अपकमिंग फिल्म 'शौंकी सरदार' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। इस खबर से बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे और फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके दी। इस तस्वीर में गुरु अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं, उनके सिर पर पट्टी बंधी है और गले में सपोर्ट बेल्ट लगी हुई है। हालांकि, उन्होंने मुस्कुराते हुए और थंब्स-अप के साथ फोटो शेयर कर अपने फैंस को आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं।
गुरु ने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरी आत्मा अटूट बनी हुई है। 'शौंकी सरदार' फिल्म के सेट से एक यादगार पल। बहुत मुश्किल है एक्शन वाला काम, लेकिन मैं अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"
गुरु रंधावा अपने सिंगिंग करियर में कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं और अब वह फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ‘Shaunki Sardar’ एक एक्शन से भरपूर पंजाबी फिल्म है, जिसमें गुरु रंधावा एक दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे।
गुरु रंधावा के फैंस उनकी जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं और उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर शूटिंग पर वापसी करेंगे।