महराजगंज में भतीजे ने चाची पर फेंक दिचा तेजाब

महराजगंज में एक भतीजे ने चाची पर तेजाब फेंक कर हमला कर दिया। तेजाब फेंकने से महिला बुरी तरह से झूलस गई है। जानिये क्या है पूरा मामला।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2017, 1:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज में एक ही परिवार के लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे। यहां एक भतीजे ने अपनी चाची पर तेजाब फेंक दिया। बताया जा रहा है कि इन दोनों परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसकी वजह से ये दोनों एक दूसरे के शत्रु बन गये और जानलेवा हमला कर दिया। तेजाब फेकनें से महिला बुरी तरह झुलस गई।

जानिये क्या है पूरा मामला

यह मामला पुरैना थाने के बरवां चमैनिया गांव का है।जहां जमीनी विवाद के कारण दोनों परिवार वालों के बीच काफी बहस हो रही थी इसी रंजिश में आकर भतीजे ने चाची उर्मिला पर ज्वलनशील पदार्थ  फेंक दिया। जिससे महिला के दोनों हाथ काले हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भतीजे जितेन्द्र समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बरवा चमैनिया गांव की घटना में आरोपित जितेन्द्र, रिंकू  पूर्णवासि, रब्बे के खिलाफ धारा 324, 504 आईपीसी के तहत केस भी दर्ज कर दिया गया है।

Published : 

No related posts found.