अचल कुमार ज्योति नये मुख्य चुनाव आयुक्त
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1975 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी अचल कुमार ज्योति 6 जुलाई से देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे और वह नसीम जैदी की जगह लेंगे।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयुक्त रहे अचल कुमार ज्योति अभी मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की जगह लेंगे।
यह भी पढ़ें: 17 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा संसद का मानसून सत्र
यह भी पढ़ें |
चुनावों में मतदान को अनिवार्य बनाने से जुड़ी जनहित याचिका पर जानिये ये बड़ा अपडेट
इस बात की घोषणा कानून मंत्रालय ने मंगलवार को की। अचल 6 जुलाई को सीईसी का कार्यभार संभालेंगे। चुनाव आयोग में वरिष्ठ पद पर रहे ज्योति को 2015 में ही चुनाव आयुक्त का पद सौंपा गया था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1975 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी ज्योति का कार्यकाल कम से कम छह महीनों का होगा, क्योंकि वह जनवरी 2018 में 65 वर्ष की उम्र होने पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ज्योति 13 मई, 2015 को निर्वाचन आयोग में शामिल हुए थे। इससे पहले वह पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में गुजरात के मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 18 तक किए जा सकेंगे नामांकन
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अचल कुमार ज्योति गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का संचालन करेंगे।