17 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा संसद का मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा।

Updated : 24 June 2017, 12:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। लगभग एक महीने चलने वाले इस सत्र के दौरान ही राष्‍ट्रपति के चुनाव भी होंगे। राष्‍ट्रपति पद के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होगी और सत्र की शुरूआत भी 17 जुलाई को होगी।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की हिंसा से नाराज कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में बीजेपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कयास लगाए जा रहे हैं कि मानसून सत्र में विपक्षों का हंगामा तेज हो सकता है। ऐसे में विपक्ष किसानों का मुद्दा प्राथमिक तौर पर उठा सकता है। किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर विपक्ष वार कर सकती है।

No related posts found.