UP News: रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखने वाला गिरफ्तार, नशे का था आदी
यूपी के संतकबीरनगर में पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
संतकबीरनगर: जिले में पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर साइकिल (Cycle) रखने के मामले का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रवीण चौहान नाम का अभियुक्त शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, हिरासत में लिये गये 3 लोग
ट्रेन के इंजन में फंसी साइकिल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीती 5 अक्टूबर को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन (Khalilabad Railway Station) से कुछ ही दूरी पर गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रैक पर रखी साइकिल से टकरा गई थी। इसके बाद साइकिल ट्रेन के इंजन में फंस गई थी। घटना के बाद से ही रेलवे पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Ballia: 750 अवैध जिन्दा कारतूस के साथ युवती गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त नशे का आदी है। घटना के दिन वह साइकिल लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था। वह साईकिल को टूटे हुए हालत में बेचना चाहता था। इसलिए उसने ट्रैक पर साइकिल को रख दिया और फरार हो गया। घटना के बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने अभियुक्त को आज उसी रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी साइकिल को चुराकर रेलवे ट्रैक के पास ले गया था।