सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताने और एक टैक्सी चालक से उसके बेटे को जांच एजेंसी में नौकरी दिलाने का वादा कर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार


मुंबई:  पुलिस ने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताने और एक टैक्सी चालक से उसके बेटे को जांच एजेंसी में नौकरी दिलाने का वादा कर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शिकायतकर्ता कोल्हापुर के रहने वाले आरोपी को दक्षिण मुंबई में लेकर जा रहा था जब उसने उसे फोन पर सीबीआई द्वारा मारे छापों और गिरफ्तारियों के बारे में बात करते हुए सुना।

उससे प्रभावित होकर उसने आरोपी के साथ बातचीत शुरू की जिसने बताया कि वह चालक के बेटे को एक लाख रुपये के बदले में सीबीआई में नौकरी दिला सकता है।

पुलिस ने बताया कि टैक्सी चालक ने उसे 15,000 रुपये दे दिए और कहा कि बाकी के पैसे वह बाद में देगा। आरोपी को उसके गंतव्य पर छोड़ने के बाद उसे शक हुआ और वह मरीन ड्राइव पुलिस थाने गया।

इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 










संबंधित समाचार