लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप, पीड़ित ने जिलाधिकारी से की शिकायत, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के घुघली के ग्रामसभा रामपुर बल्डीहा निवासी ने लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते हुए डीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2024, 1:34 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली विकास खंड के ग्राम रामपुर बल्डीहा निवासी गिरिजेश कुमार पुत्र कल्पनाथ ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया है।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित गिरिजेश का कहना है कि हम लोग दो भाई हैं।

हमारे मौजा रामपुर बल्डीहा तप्पा मटकोपा के गाटा संख्या 498/0.543 हेक्टेयर में पैतृक हिस्सा व बैनामा से कुल हिस्सा 15/36 यानि 5/12 भाग रकबा 0.226 1/4 हेक्टेयर है।

मेरे सगे भाई का सिर्फ पैतृक हिस्सा 9/36 यानि 1/4 रकबा 0.135 1/2 हेक्टेयर हक व हिस्सा है।

गिरिजेश ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि मेरे ही हिस्से में रेल लाइन चिन्हित है।

लेखपाल ने मेरे बैनामा को नजरअंदा कर सीधे तौर पर सभी सहखातेदारों को बराबर-बराबर भूमि दिखाकर रिपोर्ट लगाई है।

मेरे बैनामा द्वारा क्षेत्रफल की भी धनराशि सभी सहखातेदारों को पैसा मिल चुका है।

गिरिजेश ने डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए हक व हिस्सा के अनुसार सभी को भुगतान की मांग की है। 

Published :