यूपी में हादसा : लखनऊ-गोंडा राजमार्ग पर डंपर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

जिले के रामनगर थाना इलाके में लखनऊ-गोंडा राजमार्ग पर एक ढाबा के निकट डंपर से टकराने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 March 2024, 10:16 AM IST
google-preferred

लखनऊ: रामनगर थाना इलाके में लखनऊ-गोंडा राजमार्ग पर एक ढाबा के निकट डंपर से टकराने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार देर रात थाना क्षेत्र के ग्राम कटियारा के निकट डंपर से टकराकर बाइक सवार देशराज (21) और चंद्रेश (30) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि रामनगर थाना अंतर्गत कंधई पुर गांव निवासी दोनों युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया।

एसएचओ ने बताया कि डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पांडेय के अनुसार डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसका चालक फरार है।

Published : 
  • 10 March 2024, 10:16 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement