Accident in UP: चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

यूपी के चित्रकूट में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 October 2024, 4:25 PM IST
google-preferred

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot) में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया जिसमें  तीन लोगों की मौत (Dead) हो गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि चित्रकूट जिले में एक मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाते समय मौत (Dead) हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना कर्वी थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के पास की है। मृतकों की पहचान कपसेठी गांव निवासी संजय (20), अभिलाष (16) और छोटू (19) के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार कर्वी थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बेदी पुलिया के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे तीन युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।  

पुलिस ने बताया कि युवकों की बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक टक्कर होने के बाद एक युवक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जबकि रेफर करने के बाद दूसरे अस्पताल ले जाते वक्त दो युवकों की रास्ते में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 10 October 2024, 4:25 PM IST

Advertisement
Advertisement