

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार को एक्सीडेंट के आरोपी चालक को ग्रामीणों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: जनपद के थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम मलपुर के पास शुक्रवार को एक कार चालक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने चालक को फावड़े और लात घूंसों से जमकर पीटा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम मलपुर के पास की है।
जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को लात घूंसो और डंडो से जमकर पीटा। चालक के गंभीर रुप से घायल होने के बाद परिजनों ने उसे सैफई में उपचार के लिए भर्ती कराया।
महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।