Accident in JK: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कैब, 10 लोगों की मौत

जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2024, 10:02 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में जानकारी मिलते ही पुलिस, SDRF और रामबन सिविल QRT टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिर गई। कैब से यात्रा कर रहे कई यात्रियों की मौत की आशंका है। 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंच गई है। सुबह-सुबह टीम ने बचाव अभियान शुरू किया गया था, जिसमें टीम अब तक 10 लोगों के शव को बरामद कर चुकी है, पर इलाके में गहरी खाई, अंधेरा है और लगातार बारिश हो रही है।

पुलिस ने बताया कि लगभग सवा एक बजे इस हादसे की घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिली थी कि जम्मू से कश्मीर की ओर यात्रियों को ले जा रही टैक्सी (टवेरा) नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

Published : 
  • 29 March 2024, 10:02 AM IST