Accident in Chitrakoot: चित्रकूट में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 11 घायल, जानें पूरा अपडेट
चित्रकूट के काली घाटी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चित्रकूट: चित्रकूट के काली घाटी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पिकअप में कुल 28 लोग सवार थे, जो प्रयागराज जा रहे थे। हादसा काली घाटी मानिकपुर में हुआ, जहां अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए दौड़े। घायलों में से एक श्रद्धालु को सिर में गंभीर चोट आई है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल भेजा जा सकता है। पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा क्षेत्र के रहने वाले थे।
चित्रकूट में 30,000 से अधिक लोग जाम में फंसे
यह भी पढ़ें |
Amethi Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत, 11 घायल
हादसे के बाद प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोकने के कारण चित्रकूट में 30,000 से अधिक लोग जाम में फंस गए हैं। बरगढ़ बॉर्डर से लेकर भरतकूप तक जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल उपायों को लागू किया है।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद किए जाने के कारण इस जाम की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। श्रद्धालुओं को होर्डिंग एरिया में शिफ्ट किया जा रहा है, और वाहनों को खाली स्थानों पर पार्क किया जा रहा है। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए बरगढ़ बॉर्डर में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की टीम लगी हुई है।
सभी थानों को अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: नागौर में शोभा यात्रा में दर्दनाक हादसा. ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बोलेरे ने 8 लोगों को कुचला
इसके अलावा, ट्रेनों को भी प्रयागराज जाने से रोक दिया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस को भरतकूप रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया है, जो सुबह पांच बजे से वहां खड़ी है। प्रशासन ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है, ताकि इस स्थिति से जल्द निपटा जा सके।