

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच में खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच में खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें आधे दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। जबकि दो छात्र की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां छात्रों का उपचार चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिकअप में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के छात्र सवार थे जो स्कूल आ रहे थे। जैसे ही टाटा मोटर्स और कपूरी गांव के बीच पहुंचे कि खड़े ट्रक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई।