

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) में कभी भी दुर्घटना हो सकती है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मॉस्को: अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) में कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
ग्रॉसी ने यूक्रेन एनपीपी में दुर्घटना की संभावना के बारे में कहा कि यह किसी भी क्षण या किसी भी समय हो सकती है।
उन्होंने कहा कि आज स्थिति शांत हो सकती है और अगले दिन आप गोलाबारी कर सकते हैं। जब गोलाबारी होती है या जब बाहरी बिजली की आपूर्ति बाधित होती है तो रिएक्टर देर तक ठंडा नहीं होता है तो उसे धीमा कर सकते है। (वार्ता/स्पूतनिक)