एसीबी ने रिश्वत मांगने के आरोप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को हिरासत में लिया

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को रिश्वत मांगने के एक मामले में सोमवार को हिरासत में लिया।

Updated : 16 January 2023, 3:44 PM IST
google-preferred

जयपुर:राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को रिश्वत मांगने के एक मामले में सोमवार को हिरासत में लिया।

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि एसओजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के मामले में ब्यूरो ने 14 जनवरी को एएसपी दिव्या मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

एसीबी ने रविवार को अदालत से वारंट लिया और मित्तल से जुड़े पांच परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें अजमेर में उनका कार्यालय और आवास, जयपुर में एक फ्लैट, उदयपुर में एक रिसॉर्ट और फार्म हाउस तथा झुंझुनू में पैतृक घर शामिल हैं। आरोपी अधिकारी के कार्यालय में तलाशी के बाद एसीबी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

एसीबी सूत्रों ने कहा कि आरोपी अधिकारी शिकायतकर्ता पर अपने बिचौलिए के जरिए दबाव बना रही थी। उसने शिकायतकर्ता से उदयपुर पहुंचने को कहा। उदयपुर में बिचौलिए ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और उसे मित्तल के फार्म हाउस पर ले गया और मामले में उसका नाम शामिल नहीं करने के लिए दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने कहा कि वह दो करोड़ रुपये देने में सक्षम नहीं है, जिसके बाद बिचौलिए ने उसे एक करोड़ रुपये देने के लिए कहा और उसे दो दिन का समय दिया। इस दौरान शिकायतकर्ता जयपुर स्थित एसीबी कार्यालय पहुंचा और तहरीर दी।

Published : 
  • 16 January 2023, 3:44 PM IST

Related News

No related posts found.