छात्रावासों की जर्जर स्थिति के खिलाफ एबीवीपी छात्रों का उग्र प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावासों की खराब व्यवस्था और छात्रों की दूसरी समस्याओं को लेकर एबीवीपी छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में उग्र प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करते एबीवीपी के छात्र
प्रदर्शन करते एबीवीपी के छात्र


लखनऊ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला। छात्रों ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावासों की जर्जर स्थिति और विश्वविद्यालय निर्माण विभाग से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: इविवि के छात्रों ने फीस कम करने को लेकर की कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़

प्रदर्शन के लिये इकट्ठा छात्र

छात्रों ने उठाये ये मुद्दे

एबीवीपी के छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये नारेबाजी की। कहा कि कई शिकायतों के बाद भी जर्जर छात्रावासों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा। इसके अलावा कहा कि छात्रावासों में छात्रों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की सिफारिश, यूपी लोक सेवा आयोग की भर्तियों की हो सीबीआई जांच

यह भी पढ़ें | लखनऊ विवि की करतूत, परीक्षा में बैठे छात्रों को मार्कशीट में दिखा दिया अनुपस्थित

विवि परिसर में तैनात पुलिस

एबीवीपी के छात्रों ने रखी ये मांगें

1. विश्वविद्यालय में छात्रावासों की खराब स्थिति को ठीक करने की उठाई मांग

2. शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर की जल्द नियुक्ति की मांग।

3. साफ पानी मुहैया कराये जाने की मांग

4. विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग

यह भी पढ़ें | UP BEd Entrance Result: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम थोड़ी ही देर में, यहां चेक करें रिजल्ट

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा से सरेराह छेड़खानी, मारपीट

नारेबाजी करते छात्र

यह भी पढ़ें: लखनऊ विवि की लापरवाही, कबाड़ में बेची गई परीक्षा की कॉपियां

प्रभावित हो रहा पठन-पाठन

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में एबीवीपी अवध प्रान्त के अध्यक्ष रमन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं। इसके कारण कालेजों मे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में छात्रों ने विवि के कुलपति से खाली पड़े शिक्षकों के पदों को जल्द भरने की मांग की है।










संबंधित समाचार