लखनऊ विवि की लापरवाही, कबाड़ में बेची गई परीक्षा की कॉपियां

लखनऊ विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। छात्रों की परीक्षा कॉपियां तीन साल के पहले ही कबाड़ी को बेच दी गई।

Updated : 30 July 2017, 11:00 AM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विवि ने हजारों बच्चों की कॉपियां कबाड़ में बेच दी। ये लापरवाही तब जगजाहिर हो गई जब विश्वविद्यालय के छात्रों की परीक्षा की कापियाें का ढेर कबाड़ की दुकानों पर पर मिला।

छात्रों की परीक्षा की कॉपियाें जब कबाड़ की दुकान पर देखी गयी तो लोग हैरान रह गए। ये कॉपियां पिछले कई सालों की नहीं बल्कि ये कॉपियां अभी बीते ही सेमेस्टर की परीक्षा की हैं। इससे साफ पता चलता है कि विश्वविद्यालय में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज में दिसंबर महीने में हुए सेशनल परीक्षा की कॉपियों को रद्दी में बेच दिया गया। शुक्रवार को कॉलेज के सामने से जब कबाड़ी कॉपियों को ले जा रहा था तब कॉलेज की करतूत  सामने आई। इस लापरवाही की शिकायत लखनऊ विश्वविद्यालय में की गई है, जिसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।

तीन साल तक कापियां सुरक्षित रखने का नियम

कबाड़ में बेची गई कॉपियां दिसंबर 2016 में हुए सेमेस्टर कक्षाओं की सेशनल परीक्षाएं की हैं। इनके परिणाम घोषित हो चुके हैं लेकिन नारी शिक्षा निकेतन ने नियमों की अनदेखी करते हुए इसे रद्दी में बेच दिया। नियमों के अनुसार परीक्षा की कॉपियां 3 साल तक सुरक्षित रखा जाना चाहिए। लेकिन कॉलेज ने अपने फायदे के लिए नियमों का गुपचुप तरीके से दरकिनार करते हुए कॉपियां बेच दी।

Published : 
  • 30 July 2017, 11:00 AM IST

Related News

No related posts found.