मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो में दिखाई देंगे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक के प्रचार के लिए पिता अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में दिखाई देंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 November 2024, 3:16 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक के प्रचार के लिए पिता अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में दिखाई देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन को हिट क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिषेक अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक के प्रचार के लिए शो में दिखाई देंगे।

आगामी केबीसी 16 एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो हाल ही में चैनल द्वारा साझा किया गया था। क्लिप में अभिषेक और अमिताभ के बीच मजेदार नोकझोंक दिखाई दे रही है। एक समय पर सीनियर बच्चन कहते हैं कि गलती कर दी इनको यहां बुला के।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में अभिषेक अपने पिता अमिताभ की लाइन की नकल करते हुए नज़र आए, जब वह लगातार चिल्लाते रहे ‘सात करोड़!’

अभिषेक ने बताया कि डिनर के समय जब पूरा परिवार एक साथ बैठा होता है, तो जब भी कोई सवाल पूछता है तो बच्चे अमिताभ के खास अंदाज़ में ‘सात करोड़’ चिल्लाते हैं। यह सुनकर सभी हंस पड़े।

Published : 
  • 15 November 2024, 3:16 PM IST

Advertisement
Advertisement