

संभल में 500 साल पुराने शिव और हनुमान मंदिर में 46 साल बाद आरती की गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
उत्तर प्रदेश: संभल में 500 साल पुराने शिव मंदिर और हनुमान मंदिर को प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त करवा कर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया है। आज 46 साल से बंद इस मंदिर में पहली बार पूजा की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आज मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति पर भक्तों ने जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। साथ ही सूर्य की पहली किरण के साथ मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज भी फहराया गया। इसके बाद पंडितों ने मंदिर में हवन करके पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की।
बड़ी संख्या में श्रद्धालू मंदिर पहुंचे
मंदिर के खुलते ही वहां पर स्थानीय लोगों के अलावा आस-पास के ज़िले के लोग भी दर्शन करने पहुंचे। संभल के लोग इसे ऐतिहासिक पल मान रहे हैं, और अब वहां पर नियमित पूजा करने की योजना बनाई जा रही है।
क्या है मंदिर का इतिहास और विवाद
1978 में हुए दंगों के समय ये मंदिर बंद हो गया था। जिसके बाद से यहां पूजा अर्चना पर रोक लगा दी गई थी। स्थानीय निवासी बताते हैं कि जनता पार्टी की सरकार ने मंदिर को दोबारा खोलने की मांग की थी, लेकिन उस समय कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब प्रशासन की पहल पर मंदिर को फिर से जनता के लिए खोल दिया गया है।