दिल्ली से पश्चिम बंगाल पहुंची आम आदमी पार्टी, पीएम मोदी के खिलाफ किया ये अभियान शुरू

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) ने पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर अभियान ''मोदी हटाओ, देश बचाओ'' शुरू किया। राज्य में पार्टी के प्रवक्ता अर्नब मैत्रा ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आम आदमी  पार्टी के प्रवक्ता अर्नब मैत्रा
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अर्नब मैत्रा


कोलकाता: आम आदमी पार्टी (आप) ने पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर अभियान ''मोदी हटाओ, देश बचाओ'' शुरू किया। राज्य में पार्टी के प्रवक्ता अर्नब मैत्रा ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘आप’ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले आम चुनाव अकेले लड़ने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि पार्टी अभियान के आयोजन में किसी भी राजनीतिक दल से हाथ नहीं मिलाएगी।

मैत्रा ने पत्रकारों से कहा, 'देश की स्थिति को देखते हुए, हमें लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी को हटाने को लेकर कुछ करना चाहिए। आज से, हम पूरे राज्य में' मोदी हटाओ, देश बचाओ ' पोस्टर अभियान शुरू करेंगे। धीरे-धीरे हम जिलों और फिर प्रखंडों में जाकर जगह-जगह पोस्टर लगाएंगे। हम इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक मोदी कुर्सी से नहीं हट जाते।”

उन्होंने कहा, 'आज देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और झूठे मामले बनाकर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। यह अभियान अगले साल होने वाले आम चुनाव तक जारी रहेगा।'










संबंधित समाचार