दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, जानिये पूरा अपडेट

आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक दुर्गेश पाठक को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2023, 6:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक दुर्गेश पाठक को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया है।

यह आदेश आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने जारी किया।

पाठक ने आदेश में कहा, 'पार्टी दुर्गेश पाठक को दिल्ली राज्य के लिए एमसीडी प्रभारी नियुक्त करती है। नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं।'

पाठक पिछले साल एमसीडी चुनाव और राजिंदर नगर विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रभारी थे। वह 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान आप के सह-संयोजक और 2017 पंजाब विधानसभा चुनावों के सह-प्रभारी भी रहे।

Published : 

No related posts found.