Aam Aadmi Party: केंद्र सरकार दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त करना चाहती है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त करना चाहती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2024, 1:13 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त करना चाहती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रभावित झुग्गीवासियों के पुनर्वास के बिना राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गियों को अमानवीय तरीके से ध्वस्त किया जा रहा है।

इस दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि नौ जनवरी को एक बैठक में केंद्र ने दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली नगर निगम जैसी भूमि-स्वामित्व वाली एजेंसियों को शहर की सभी झुग्गी बस्तियों को खाली करने का निर्देश दिया।

नवंबर में, सुंदर नर्सरी और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच एक झुग्गी बस्ती को अदालत के आदेश के बाद ध्वस्त कर दिया गया था। इस झुग्गी बस्ती में लगभग 1,000 से 1,500 लोग रहते थे, जिनमें से अधिकतर कचरा बीनने वाले, सड़क पर घूम-घूम कर सामान बेचने वाले (फेरी वाले) और मजदूर आदि थे।

झुग्गीवासियों ने दावा किया था कि उन्हें सरकार की ओर से किसी दूसरी जगह बसाने का कोई प्रस्ताव दिए बिना दो दिन में अपने घर खाली करने के लिए कहा गया था।