मेयर के बाद अब दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर पद पर इस पार्टी ने जमाया अपना कब्जा

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम में उप महापौर के लिये हुये चुनाव में आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल ने भारतीय जनता पार्टी के कमल बागड़ी को 31 मतों से पराजित किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल   उप महापौर बने
आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल उप महापौर बने


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम में उप महापौर के लिये हुये चुनाव में आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल ने भारतीय जनता पार्टी के कमल बागड़ी को 31 मतों से पराजित किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर निगम में हुये चुनाव में इकबाल को 147 वोट मिले जबकि बागड़ी को 116 मत प्राप्त हुये ।

इससे पहले दिन में, आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को हरा कर दिल्ली के महापौर पद पर कब्जा कर लिया।

दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर के निर्वाचन के लिये एमसीडी का यह चौथा प्रयास था। मनोनीत सदस्यों को वोट देने के अधिकार को लेकर हंगामे के बीच पिछले तीन चुनाव नहीं हो पाये थे ।

इसके बाद यह मामला उच्चतम न्यायालय में गया जिसमें शीर्ष अदालत ने यह फैसला दिया कि उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य महापौर के चुनाव में वोट नहीं दे सकते हैं ।

दिल्ली का उपमहापौर निर्वाचित होने के बाद इकबाल ने  से बातचीत में कहा, ‘‘हमें बहुत काम करना है और पार्टी की दस गारंटी को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।’’

 










संबंधित समाचार