लखनऊ में बिजली सप्लाई को लेकर हुये विवाद में एक युवक की हुई मौत
यूपी के लखनऊ में बिजली सप्लाई को लेकर हुये विवाद में एक युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
लखनऊ: बंथरा के कस्बा इलाके में बिजली सप्लाई को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दबंगों ने मृतक के पिता और भाई को भी जमकर पीटा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बंथरा कस्बा इलाके में तीन दिनों से बिजली बाधित थी। 20 वर्षीय हितेश उर्फ ऋतिक पांडेय विद्युत विभाग में शिकायत करने पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय लोगों से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद वह वापस घर आ गया। कुछ देर बाद दबंग लाठी डंडे और असलहों से लैस होकर उसके घर में घुसकर परिवार के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल ऋतिक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ के 1090 चौराहे पर मिला मासूम का शव, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये तो हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में पिता इंदु पांडेय की तहरीर पर पांच नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस ऋतिक के हत्यारों को कब तक सलाखों के पीछे पहुंचती है।