मनचले को महिला ने सिखाया तगड़ा सबक, बीच बाजार इस बात पर जड़े 14 थप्‍पड़

कानपुर के बेकनगंज बाजार में महिला ने बीच बाजार ऐसा सबक सिखाया कि सभी के होश उड़ गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

कानपुर: जनपद के बेकनगंज बाजार में बुधवार को महिला से छेड़छाड़ और हाथ पकड़ना इस कदर युवक को भारी पड़ कि आस-पास के लोगों के भी होश उड़ गये।

छेड़ाछाड़ से गुस्साई महिला ने उसे पकड़ ल‍िया और 14 थप्पड़ जड़ द‍िए। मह‍िला ने शोहदे को घुटनों पर बैठाकर माफी भी मंगवाई। जब उसने माफी मांग ली तब जाकर उसे छोड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीडियो को सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। वीड‍ियो देख हरकत में आई पुलिस ने आरोपित को भी ढूंढ निकाला। उसे पकड़कर थाने लाई और शांतिभंग की कार्रवाई की।

खरीदारी करने पहुंची थी मह‍िला

बेकनगंज बाजार में एक महिला खरीदारी करने पहुंची थी, जहां एक युवक उसके पीछे-पीछे चलने लगा और अश्लील टिप्पणी करने लगा। महिला ने एक दो बार उसे नजरअंदाज किया, लेकिन इससे उसके हौसले और बढ़ गए और उसने पीछे से महिला का हाथ पकड़ लिया।

युवक की हरकत पर भड़क गई मह‍िला

उसकी इस हरकत पर महिला भड़क गई और शोर मचाते हुए उसे दबोच लिया। उसने युवक की टीशर्ट पकड़ी और खींचते हुए थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। युवक को चारों तरफ घुमाते हुए घुटनों पर बैठाकर उससे माफी मंगवाई। इस दौरान महिला ने करीब 52 सेकेंड में 14 बार उसे थप्पड़ जड़े, जिसके बाद महिला ने उसे छोड़ दिया।
 
पुल‍िस ने आरोपी युवक को पकड़ा

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी मतीन खान ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपित की पहचान बजरिया के हाजी अमीन का हाता निवासी अदनान अहमद के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसे बुधवार शाम को दबोच लिया था। इस दौरान उसने पुलिस से भी अभद्रता की। फ‍िलहाल आरोपी युवक‍ के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।