Accident in Ballia: अनियंत्रित बाइक चपेट में आने से महिला की मौत

यूपी के बलिया में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2024, 11:58 AM IST
google-preferred

बस्ती: जिले में अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक महिला घायल हो गई। आनन-फानन में परिवार वाले निजी साधन से उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां हालत गंभीर देख कैली अस्पताल रेफर कर दिया गया। कैली अस्पताल में रात भर उपचार चला, लेकिन हालात गंभीर देख महिला को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय अचानक बेलौहा जिला संतकबीरनगर के पास उसकी मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र निवासी हटवा आशा देवी 50 वर्षय पत्नी फूलचंद हटवा सड़क किनारे बने अपने घर के सामने खड़ी होकर रस्सी तोड़कर भाग रही गाय को देख रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस्ती की तरफ से आ रही अनियंत्रित बाइक ने उसे ठोकर मार दी। 

मृतका के पति एयरफोर्स में कार्यरत हैं, जो इस समय असम में हैं। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।