कोल्हुई में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, पारिवारिक कलह बनी वजह, जांच में जुटी पुलिस

कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत ट्रेन से काटकर हुई है, जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 7:15 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज) कोल्हुई थानाक्षेत्र के भागीरथपुर स्टेशन से कुछ दूरी पर एक महिला का शव ट्रेन के पटरी पर मिलने से हड़कंप मच गया है। भागीरथपुर स्टेशन से उत्तर तेंदुई गांव के सामने एक महिला का शव देख गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस महिला के शिनाख्त में में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थोड़ी देर बाद घटना स्थल से करीब दो किमी की दूरी पर स्थित गांव चैनपुर टोला भुडकुड़वा निवासिनी आशा देवी के रूप में पहचान हुई।

गांव के लोगों ने बताया कि पारिवारिक कलह में महिला ने जान दी है। महिला का पति रमेश राजभर मौके पर पहुँच कर पहचान किया। पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि सुबह नौतनवा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से एक महिला के कटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम भेज विधिक करवाई की जा रही है।