Tiger jumping from boat: रॉयल बंगाल टाइगर ने चलती नाव से नदी में लगाई जबरदस्त छलांग, देखिये रेसक्यू ऑपरेशन का हैरान करने वाला वीडियो

एक रेसक्यू ऑपरेशन के वक्त रॉयल बंगाल टाइगर का चलती नाव से नदी में जबरदस्त तरीके से छलांग लगाने का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें ये वीडियो और पढ़े संबंधित खबर

Updated : 19 April 2022, 12:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रॉयल बंगाल टाइगर का चलती नाव से नदी में जबरदस्त तरीके से छलांग (Tiger jumping from boat)  लगाने का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सुंदरवन में एक रेसक्यू ऑपरेशन के वक्त का है।   

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी प्रवीण कलवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि यह रेसक्यू ऑपरेशन और सुंदरवन में टाइगर को छोड़ने का पुराना वीडियो है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि अक नाव में रॉयल बंगाल टाइगर को ले जाया जा रहा है और बाद में इसे नाव से छोड़ दिया जाता है, जो नदी में जबरदस्त छलांग लगाता है और तैरकर सुंदरवन की ओर चला जाता है।

Published : 
  • 19 April 2022, 12:31 PM IST

Related News

No related posts found.