Road Accident in UP: बरेली में भीषण सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत, रोकने पर रौंदते हुई निकली कार

उत्तर प्रदेश में बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से सब इंस्पेक्टर मौत हो गई। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट :

Updated : 29 November 2022, 6:31 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर मौत हो गई। 1998 बैच के सब इंस्पेक्टर सोमवार रात अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ड्टूटी पर तैनात थे। उन्होंने वहां से गुजर रही एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया लेकिन सब इंस्पेक्टर को टक्कर मरते हुए गुजर गई। मंगलवार को उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक जीपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय सिंह सोमवार देर रात पुलिस कर्मियों के साथ भोजीपुरा टोल प्लाजा और निजी मेडिकल कॉलेज के बीच में ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध कार दिखाई दी। उन्होंने एक कार को रोकने के लिए हाथ दिया। लेकिन कार रुकने के बजाए सब इंस्पेक्टर को रौंदते हुए गुजर गई। कार चालक वहां से फरार हो गया। 

बुरी तरह से घायल सब इंस्पेक्टर को तुरंत एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मगर, इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी की मौत हो गई। मृतक सब इंस्पेक्टर बुलंदशहर जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र के हलीमपुर गांव के निवासी हैं।

बताया जाता है कि मृतक सब इंस्पेक्टर संजय सिंह को 10 दिन पहले ही पुलिस लाइन से भोजीपुरा थाने में तैनाती मिली थी। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Published : 
  • 29 November 2022, 6:31 PM IST

Advertisement
Advertisement