महराजगंज की बड़ी ख़बर: सरकारी पद पर तैनात महिला से 1.20 करोड़ फिरौती की मांग, न देने पर मिली ये धमकी, मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के फरेंदा निवासी एक महिला से करोड़ों रुपये कि फिरौती मांगने का गंभीर मामले सामने आया है, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

फरेंदा थाना पुलिस जांच में जुटी (फ़ाइल)
फरेंदा थाना पुलिस जांच में जुटी (फ़ाइल)


महराजगंज: जनपद के फरेंदा के निराला नगर वार्ड नंबर 13 निवासी एक महिला से फिरौती मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद विभाग में भी हड़कंप मच गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फरेंदा के निराला नगर वार्ड नंबर 13 निवासी रंजिता सिंह पत्नी स्व. विवेक सिंह से फोन पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी है और फिरौती की रकम न देने पर उनके बेटे को गोली मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने इसके अलावा महिला के घर के बाहर एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रंजिता सिंह वर्तमान समय में बलरामपुर जनपद के गन्ना विभाग में बाबू के पद पर तैनात है। मृतक आश्रित कोटे से इस पद पर उनकी तैनाती है। रंजिता मूल रूप से फरेंदा के निराला नगर वार्ड की रहने वाली हैं।

महिला के घर के बाहर मिली धमकी भरी चिट्ठी

जानकारी के मुताबिक रंजिता के घर के बाहर आरोपी ने एक धमकी भरी चिट्ठी छोड़ी। इसमें आरोपी ने साफ तौर पर लिखा हुआ है कि यदि एक 1 करोड़ 20 लाख रुपया नही दिया तो तुम्हारे बेटे को गोली मार दूंगा और तुम्हारे भाई को ट्रक से कुचल दूंगा।

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने गोरखपुर जनपद के एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।










संबंधित समाचार