भोपाल में जल क्रीड़ा अकादमी लगी भीषण आग, पांच नाव जलकर खाक
भोपाल में राज्य सरकार द्वारा संचालित जल क्रीड़ा अकादमी में शनिवार को आग लगने से कम से कम पांच नाव जलकर खाक हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: भोपाल में राज्य सरकार द्वारा संचालित जल क्रीड़ा अकादमी में शनिवार को आग लगने से कम से कम पांच नाव जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जहांगीराबाद पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित अकादमी में लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें: बदमाशों का पीछा करने के दौरान गोली लगने से पुलिसकर्मी की मौत
यह भी पढ़ें |
Fire Break in MP: भोपाल में मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया मौके पर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर नील ने बताया कि आग नियंत्रण कक्ष को दोपहर के आसपास सूचित किया गया और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर लंगर डाले कम से कम पांच नावें जल गईं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
खेल विभाग के सूत्रों के मुताबिक एक नाव की कीमत करीब 20 लाख रुपये होती है।
यह भी पढ़ें |
Jyotiraditya Scindia: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से राहत कार्य चलाए सरकार
यह भी पढ़ें: भोपाल में 12.50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
संपर्क करने पर राज्य के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि उन्हें आग लगने की जानकारी मिली है और वह घटनास्थल का दौरा करेंगे।