Crime in Madhya Pradesh: बदमाशों का पीछा करने के दौरान गोली लगने से पुलिसकर्मी की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बदमाशों के एक समूह का पीछा करने के दौरान एक आरोपी की ओर से चलाई गई गोली लगने से एक मुख्य आरक्षक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बदमाशों के एक समूह का पीछा करने के दौरान एक आरोपी की ओर से चलाई गई गोली लगने से एक मुख्य आरक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने यह शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरक्षक राकेश ठाकुर की पड़ोसी महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: सिसोदिया को हुई आर्थोपेडिक समस्या, उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया

यह भी पढ़ें | Crime News: गर्भवती महिला की जलने से मौत, दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार रात एसयूवी में छिंदवाड़ा की ओर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रही थी। उन्होंने बताया कि ठाकुर की अगुवाई टीम ने गाड़ी को रोका।

अधिकारी ने बताया 'चार आरोपियों में से एक ने पिस्तौल से गोली चला दी और गोली ठाकुर के सीने में लगी। तीन आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि गोली चलाने वाला व्यक्ति भाग गया। ठाकुर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में नागपुर रेफर कर दिया गया।'

यह भी पढ़ें: बेटी को अगवा करने का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश: नौकरी की चाह में जिंदगी से हारा युवक, तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में मौत

सिवनी के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से ठाकुर की मृत्यु हो गई।

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मृत पुलिसकर्मी को 'शहीद' का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।










संबंधित समाचार