Site icon Hindi Dynamite News

Magha Purnima: माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

माघ पूर्णिमा के पर्व पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच कर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Magha Purnima: माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

उत्तराखंड: माघ पूर्णिमा में गंगा स्नान को फलदायी, मोक्ष प्रदान करने वाला और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना जाता है। इस पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं और हर की पौड़ी समेत अन्य गंगा तटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं।

मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है कि माघ मास का पुण्य इतना अधिक बताया गया है कि इस समय सभी देवी-देवता धरती पर अवतरित होते हैं। कुंभ, हरिद्वार, प्रयागराज आदि जगहों पर देवी देवता स्वयं स्नान करते हैं और जो व्यक्ति उनके साथ स्नान करता है, वह देवताओं के समान हो जाता है।

उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पितरों का श्राद्ध करने से उनका भी आशीर्वाद मिलता है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से पुण्य मिलता है इसलिए वो गंगा स्नान करने के लिए आये हैं। माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पौड़ी, ब्रह्मकुंड समेत तमाम घाटों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सुबह से गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। 

शास्त्रों के अनुसार माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से श्रद्धालुओं के सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। माघ पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं। वहीं माघ पूर्णिमा स्नान के लिए पुलिस भी मुस्तैदी से जुटी हुई है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Exit mobile version