सिसवा नगर में स्टैंड शुल्क माफ़ होने पर छिड़ी जंग, मामला पहुंचा एसपी के पास

डीएन संवाददाता

सिसवा नगर में स्टैंड शुल्क माफ़ होने पर अराजक तत्वों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

मामला पहुंचा एसपी के पास
मामला पहुंचा एसपी के पास


महराजगंज: स्थानीय सिसवा नगर पालिका में ई-रिक्शा स्टैंड शुल्क माफ करने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि स्टैंड शुल्क माफ होने के बावजूद कुछ उपद्रवी तत्व ई-रिक्शा चालक संघ के संयोजक राकेश उर्फ रिंकू सिंह को लगातार धमकी दे रहे हैं। अब यह मामला पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना तक पहुंच गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिसवा नगर में करीब 300 ई-रिक्शा चलते हैं, जिनके स्टैंड शुल्क माफी के लिए समाजसेवी राकेश उर्फ रिंकू सिंह वर्षों से संघर्ष कर रहे थे। उनके अथक प्रयासों के बाद नगर पालिका परिषद चेयरमैन शकुंतला जायसवाल ने सभी ई-रिक्शा चालकों का स्टैंड शुल्क माफ कर दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शर्मनाक, आधी रात मामला सुलझाने पहुंची पुलिस पर महिलाओं-बच्‍चों को पीटने का आरोप, एसपी से शिकायत

लेकिन कुछ उपद्रवी तत्व इस फैसले से नाखुश हैं और वे लगातार ई-रिक्शा चालक संघ के संयोजक रिंकू सिंह को धमकी दे रहे हैं। मंगलवार को दर्जनों लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की।

ई-रिक्शा चालक यूनियन के संयोजक राकेश सिंह रिंकू ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सालों की मेहनत के बाद उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को स्टैंड शुल्क से मुक्ति दिलाई, लेकिन अब उन्हें नगर के कुछ तथाकथित अराजक तत्वों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब इस मामले में पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नवागत SP प्रदीप गुप्ता का डाइनामाइट न्यूज़ पर पहला Exclusive इंटरव्यू , किये ये बड़े ऐलान..










संबंधित समाचार