अब दान जुटाने वाले मंचों को भी करना होगा प्राप्त शुल्क का खुलासा, पढ़ें ये नए दिशानिर्देश
लोगों से चंदा आदि प्राप्त करने वाले ‘क्राउडसोर्सिंग’ मंचों को अब परमार्थ कार्यों के लिये दान मांगते समय इस बात का खुलासा करना होगा कि उन्होंने इसके लिये क्या शुल्क लिया है। विज्ञापन उद्योग के लिये स्वनियमन निकाय एएससीआई ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर