UP News: नशेड़ी युवक ने मासूम को कुएं में फेंका, बहादुर शख्स ने बचाई जान

यूपी के गोरखपुर में एक नशेड़ी ने एक मासूम को कुएं में फेंक दिया। गरिमत कही कि मासूम की जान बच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2024, 5:46 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले में खजनी (Khajani) थाना क्षेत्र के रामपुर पाण्डेय गांव के नशेड़ी युवक की हरकत से हड़कम्प मच गया। नशेड़ी युवक ने 6 वर्ष के मासूम को कुंए में फेंककर ह्रदय विदारक घटना को अंजाम दिया। हालांकि गांव के एक बहादुर युवा ने तत्काल बच्चे को कुएं से बाहर निकाला। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने नशेड़ी युवक को नौसढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय (Rampur Pandey) का है। यहां अरुण चौहान पुत्र मनीष चौहान उम्र 6 वर्ष को गांव के अतुल पांडेय पुत्र स्वर्गीय श्यामानन्द पांडेय निवासी रामपुर पांडेय ने नशे की हालत में कुएं में फेंक दिया। इस घटना की सूचना गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई।

एसएसपी ने की पुरस्कार देने की घोषणा
इसके बाद तत्काल गांव के प्रमोद राजभर (Pramod Rajbhar) नामक युवक ने बहादुरी का परिचय देते हुए कुंऐ में छलांग लगा दी और मासूम को बचा लिया। युवक की बहादुरी गांव में चर्चा का विषय बन गई। सूचना पर एसएसपी ने बहादुर युवक को प्रशस्ति पत्र के साथ एक हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। फिलहाल खजनी पुलिस (Khajani Police) ने आरोपी अतुल पांडेय को नौसढ़ के पास दबोच लिया है और जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।