नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में सड़क पर बड़ा पेड़ गिरा, कई कारें दबकर चकनाचूर

थोड़ी देर पहले करोल बाग इलाके में भयंकर आंधी-तूफान आया है। फिर जमकर हुई बारिश में ओले भी पड़े हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 14 May 2020, 6:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: करोल बाग इलाकेके पूसा रोड के किनारे करोल बाग और राजेन्द्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के बीच में पीलर नंबर 122 के पास एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया। जिससे कई कारें दबकर चकनाचूर हो गयी।

साथ ही मजदूरों के साइकिल-रिक्शा भी दबकर मलबे में तब्दील हो गये हैं।

Published : 
  • 14 May 2020, 6:45 PM IST