अगस्त में 9.86 लाख अंशधारक जुड़े ईपीएफओ से

डीएन ब्यूरो

मौजूदा वर्ष के अगस्त में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से 9.85 लाख अंशधारक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से 14.62 लाख कामगार और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में 65 हजार से अधिक कर्मचारी जोड़े गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अंशधारक जुड़े ईपीएफओ से
अंशधारक जुड़े ईपीएफओ से


नयी दिल्ली: मौजूदा वर्ष के अगस्त में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से 9.85 लाख अंशधारक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से 14.62 लाख कामगार और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में 65 हजार से अधिक कर्मचारी जोड़े गये हैं।

यह भी पढ़ें: एलआईसी और ईपीएफओ समेत कई विभागों में करें आवेदन, यह है आखिरी तारीख

केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि अगस्त 2022 में ईपीएपओ कुल नौ लाख 86 हजार 859 अंशधारक शामिल हुये हैं।

यह भी पढ़ें: एलआईसी का शेयर आठ प्रतिशत गिरकर हुआ सूचीबद्ध

इनमें सात लाख 18 हजार 95 पुरूष और दो लाख 68 हजार 740 महिला शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 (वार्ता)










संबंधित समाचार