भीषण सड़क हादसे में 3 मासूम समेत 9 की मौत

रोडवेज की बस ने कार को मारी टक्कर। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गये हैं।

Updated : 6 July 2017, 1:17 PM IST
google-preferred

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गये। मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों को हॉस्प‍िटल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:योगी सरकार में एक और पुलिसवाले की हत्या, बिजनौर में दरोगा की गर्दन काटकर हुई हत्या

बताया जा रहा है कि हादसा बस ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ है। यह हादसा बिजनौर के धामपुर इलाके में हुआ है। एक यात्री बस ने एनएच-74 पर एक कार को टक्कर मार दी जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि हादसे से पीड़ित परिवार लखीमपुर खीरी का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:कानपुर में ड्राइवर की लापरवाही से रोडवेज बस पलटी, दर्जनों लोग घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत धामपुर हॉस्प‍िटल ले जाया गया। जिनकी हालत गंभीर है उन्हें बिजनौर हॉस्प‍िटल रेफर कर दिया गया। हादसे की वजह से हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

Published : 
  • 6 July 2017, 1:17 PM IST

Related News

No related posts found.