हे राम घोर कलयुग! शादी के 9 दिन पहले सास अपने दामाद संग फरार, मामला सुन पकड़ लेंगे माथा

यूपी से घोर कलयुगी वाला मामला सामने आया है। यहां सास ने अपने ही दमाद के साथ ही कर दिया कांड। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 8:15 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों पर बंदिशें लगा दी हैं। मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में मां ने अपनी बेटी की शादी से 9 दिन पहले ही उसी व्यक्ति से शादी कर ली। इतना ही नहीं घर से लाखों रुपये के सोने के जेवरात और कीमती नकदी भी चोरी हो गई। 

क्या है मामला
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, गांव के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी दादों क्षेत्र के युवक से तय की थी। 16 अप्रैल को शादी की तारीख तय हुई और उत्साह भी काफी था। 2 अप्रैल को 'पीले चिट्ठी दी  गई और 3 अप्रैल को मोबाइल फोन भी लड़की के पारिवार की तरफ से दिया गया। इसके बात से कहानी शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा कि मां और दामाद के बीच फोन पर लंबी बातें होने लगीं। धीरे-धीरे ये बातें छिप-छिपाकर होने लगीं। 

मामले की जांच

रविवार को लड़के ने अपने परिजनों से कहा कि वह शादी के कपड़े लेने के लिए जा रहा है। लेकिन उसका शाम तक कोई पता नहीं लगा। डरे-सहमे पिता ने लड़की के घर फोन किया तो पता चला कि लड़की की मां भी उसी शाम घर से गायब थी। जब बाकी लोगों ने अलमारी चेक की तो उसमें से जेवर और पैसे भी गायब थे। अब परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं गांव में यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है।

Published :