दिसंबर तक 7.76 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए
सरकार ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए दो दिसंबर तक करीब 7.76 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए है और इस महीने के अंत तक और रिटर्न दाखिल हो सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: सरकार ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए दो दिसंबर तक करीब 7.76 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए है और इस महीने के अंत तक और रिटर्न दाखिल हो सकते हैं।
वर्ष 2021-22 में हुई आय के लिए 10.09 करोड़ पैन धारकों ने 2022-23 में आयकर का भुगतान किया था।
यह भी पढ़ें |
Naveen Jindal Filed Nomination: कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने दाखिल किया नामांकन, CM सैनी रहे मौजूद
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘दो दिसंबर, 2023 तक 7.76 करोड़ रिटर्न दाखिल हो चुके हैं और अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2023 तक और अधिक रिटर्न दाखिल हो सकते हैं।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवदाता के अनुसार वर्ष 2022-23 में लोगों की आय पर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2023 थी। हालांकि पेनल्टी के साथ 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Dharmendra Yadav Filed Nomination: आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव ने दाखिल किया नामांकन, किया बड़ी जीत का दावा