पंजाब में 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में दो अलग-अलग अभियानों में अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर 77.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। यह इस वर्ष मादक पदार्थ को लेकर की गई सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में दो अलग-अलग अभियानों में अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर 77.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। यह इस वर्ष मादक पदार्थ को लेकर की गई सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यहां एक बयान में कहा कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल भी जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि फिरोजपुर पुलिस की खुफिया इकाई ने दोनों कार्रवाई की हैं।

यादव ने बताया कि हेरोइन की बड़ी खेप को ले जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के ‘बारे के’ गांव के गग्गा गिल उर्फ गगन उर्फ काली और फाजिल्का के मुहर सोना गांव के वीर सिंह उर्फ वीरू के रूप में हुई है।

पुलिस ने इन दोनों के पास से 41.8 किलोग्राम हेरोइन, दो नौ मिमी की पिस्तौल, चार मैगजीन तथा 100 कारतूस और दो मैगजीन तथा 15 कारतूस के साथ एक 0.30 बोर जिगाना बरामद की।

यादव ने कहा कि बरामदगी के संबंध में फाजिल्का में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

दूसरे अभियान में पुलिस दलों ने 36 किलोग्राम की हेरोइन की खेप को जब्त कर जसबिंदर सिंह उर्फ भिंडा और जगदीप सिंह उर्फ बूचर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फरीदकोट के दीप सिंह वाला गांव के निवासी हैं। इन दोनों को भी मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ लाने के दौरान गिरफ्तार किया गया।

यादव ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ फजिल्का के पुलिस थाने में अलग मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि तस्कर पंजाब में बड़े पैमाने पर सीमा पार और अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थे।

विशेष पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा) आरएन ढोके ने कहा कि पुलिस दल खेप भेजने वाले पाकिस्तान स्थित व्यक्ति सहित अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए दोनों मामलों में आरोपियों से जुड़े व्यक्तियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

 










संबंधित समाचार