जी-20 के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, 76 घायल

जर्मनी में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के विरोध में गुरुवार को पुलिस के साथ संघर्ष के दौरान करीब 76 प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

Updated : 7 July 2017, 4:28 PM IST
google-preferred

हैम्बर्ग: जर्मनी में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के विरोध में गुरुवार को पुलिस के साथ संघर्ष के दौरान करीब 76 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वैश्वीकरण-विरोधी वेल्कम टू हेल शांतिपूर्ण रैली ने शाम होते-होते हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछारें, मिर्च स्प्रे और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

रिपोर्ट के अनुसार, वेल्कम टू हेल रैली हैम्बर्ग शहर में हो रही जी-20 बैठक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में से एक है।

पुलिस ने कहा कि उसे पहले से यूरोप और अन्य क्षेत्रों से एक लाख संभावित हिंसक प्रदर्शनकारियों के यहां एकत्र होने की आशंका थी, जिसके मद्देनजर शहर में बीस हजार से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया था।

पुलिस ने बार-बार पूंजीवाद-विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह को अपने चेहरों से मास्क को हटाने के लिए कहा और जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें प्रदर्शन कर रहे लोगों के समूह से अलग कर दिया गया।

काले मुखौटे पहने इन प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन पर बोतलों और ईंटों से हमला किया और उसकी खिड़की को तोड़ दिया। (एजेंसी)

Published : 
  • 7 July 2017, 4:28 PM IST