70th National Film Awards: कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स अनाउंस कर दिए हैं। पुरस्कारों की सूची में हिंदी फिल्मों से ज्यादा दक्षिण भारतीय फिल्में शामिल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं (Winer)की घोषणा शुक्रवार को हो गई। इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साउथ का काफी जलवा देखने को मिल रहा है । बेस्ट एक्टर (Best Actor) श्रेणी में कन्नड़ फिल्म कांतारा (Kantara) के लिए ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) विजेता रहे, जबकि मलयालम फिल्म आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया। जबकि मनोज बाजपेयी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्पेशल मेंशन श्रेणी में रखा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारमनोज बाजपेयी और शर्मीला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
देश के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स कहे जाने वाले, नेशनल अवॉर्ड किसी भी फिल्ममेकर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होते हैं। इस बार ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है।
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई, डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने 2022 में माइथोलॉजी बेस्ड कहानी से सिनेमा फैन्स का दिल जीत लिया था। फिल्म देखने के बाद से ही लोग इसे नेशनल अवॉर्ड्स के लिए फेवरेट बता रहे थे।
इसके साथ ही मलयालम सिनेमा के लेजेंड एक्टर्स में गिने जाने वाले एक्टर मामूटी को भी उनकी दो बेहतरीन फिल्मों के लिए 'बेस्ट एक्टर' कैटेगरी में मजबूत दावेदार माना जा रहा था।
मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन मिला
अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और गुलमोहर के लिए स्पेशल मेंशन भी मिला, वहीं गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित किया गया, फिल्म को 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया, फिल्म में शर्मिला टैगोर ने भी अहम भूमिका निभाई, फिल्म का निर्देशन राहुल वी चितेला ने किया।
इन फिल्मों को मिला बेस्ट कैटगरी का अवार्ड
अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर्स की लिस्ट की बात करें तो बेस्ट तेलुगू फिल्म में कार्तिकेय 2 को अवॉर्ड मिला है, वहीं बेस्ट तमिल फिल्म की बात करें तो PS1 को बेस्ट कैटेगरी में रखा गया है, साथ ही ऐश स्टारर कन्नड़ फिल्म KGF को बेस्ट कैटेगरी में रखा गया है, बेस्ट हिंदी फिल्म की बात करें तो गुलमोहर में मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए शामिल किया गया है, साथ ही मलयालम फीचर फिल्म अट्टम को भी बेस्ट कैटेगरी में रखा गया है।