महराजगंज: सिसवा में चार कुंतल समोसे के बाद लहराया 700 मीटर का तिरंगा, हर कोई हैरान

सिसवा युवा संगठन के बैनर तले अनोखे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। 4 क्विंटल समोसे के बाद बुधवार को 700 मीटर का तिरंगा ध्वज लेकर कार्यकर्ताओं ने मनमोहक झांकी निकाली। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2024, 6:22 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा युवा संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष अनोखे प्रयोग कर नगरवासियों के समक्ष नई मिसाल प्रस्तुत की जाती रहती हैं। इसी तरह का एक और अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया गया है। चार कुंतल समोसे के बाद बुधवार को यहां 700 मीटर का तिरंगा लहराया गया। इस झांकी ने हर किसी का मन मोहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस मौके पर सडकों पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे बैंड बाजों के साथ राष्टीय गान प्रस्तुत करते दिखे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत वंदेमातरम के जयघोष से समूचा नगर गूंज उठा।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की झांकी
बुधवार को बच्चों ने अनोखे तरीके से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की झांकी तैयार की। यात्रा गोपाल नगर, अमरपुरवा, रामजानकी मंदिर, स्टेट चौक, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः गोपाल नगर केन यूनियन परिसर पहुंची। 

इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग
आरपीआईसी काॅलेज, आरएनटी मेमोरियल स्कूल, लिटिल स्टार एकेडमी, चौबे वल्ड स्कूल, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, प्रेमलाल सिंधानिया कन्या इंटर काॅलेज, कलाकृति एकेडमी आदि स्कूलों के बच्चों एवं शिक्षकों ने तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया। 

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में आयोजक मंडल के नवीन तिवारी, रितेश सोनी, धीरज तिवारी, अंकित चौरसिया आदि मौजूद रहे। 

4 क्विंंटल का एक समोसा
इससे पूर्व सिसवा युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसके पहले भी चार क्विंटल ३२ किलो का एक समोसा बनाकर सभी नगरवासियों को आश्चर्यचकित कर दिया था। 

No related posts found.