हरदोई: ट्रक और ट्रैक्‍टर में भीषण भिड़ंत, 7 की मौत, 7 घायल

यूपी के हरदोई में ट्रक और ट्रैक्‍टर की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग जख्मी हो गये हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2018, 10:45 AM IST
google-preferred

हरदोई: कन्‍नौज रोड के चपतला गांव में सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां एक ट्रक और ट्रैक्‍टर में भीषण भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग जख्मी हो गये हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस

यह भी पढ़ें: हरदोई: शादी के लिए प्रेमी के घर पर प्रेमिका का धरना

बताया जा रहा है कि टक्कर इटनी जोरदार थी कि ट्रक औक ट्रैक्टर दोनों पूरी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। वहीं जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है  उनके नाम  है राकेश, गुड्डू, अहिवरन, कल्लू,रामचेला, विकास और अवधेश।

यह भी पढ़ें: शर्मसार हुआ रिश्ता: जीजा ने साली का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है। 

Published : 

No related posts found.