शर्मसार हुआ रिश्ता: जीजा ने साली का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

हैवानियत और हवस में अंधे लोग रिश्ते और मानवता दोनों को शर्मसार कर देते हैं। इसी तरह का एक मामला यूपी के हरदोई से सामने आया है जहां एक जीजा ने अपनी साली के साथ ना सिर्फ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी बल्कि पूरे समाज के सामने उसकी इज्जत को तार तार कर दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2017, 12:35 PM IST
google-preferred

हरदोई: हवस में अंधे लोग रिश्तों को भी कलंकित करने से नहीं चूकते ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है जहां एक जीजा ने अपनी सगी साली को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली डालने के बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ पहले रेप का वीडियो यूट्यूब व फेसबुक पर अपलोड कर दिया।

जब इस बात की जानकारी साली को हुई तो उसके होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी जीजा समेत उसके दो अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया है और साथ ही साइबर एक्सपर्ट की मदद से यू-ट्यूब से अश्लील वीडियो को हटवा दिया है।

 

क्या है पूरा मामला

घटना हरदोई के लोनार इलाके की है जहां बीए की छात्रा को हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के पूजा होटल में एक साल पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके ही दोस्त ने दिया उसके बाद लड़की को बेहोशी की हालत में उसके जीजा ने अपने हवस का शिकार बनाया और उसका अश्लील वीडियो क्लिप बना लिया था। युवती ने किसी तरह से क्लिप वाला मेमोरी कार्ड आरोपी से लिया और उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी युवक करीब एक साल से जेल में है। दूसरी तरफ युवती का वही अश्लील वीडियो व फोटो जेल में बंद युवक के फेसबुक एकाउंट से ही वायरल होने लगा तो युवती परेशान होने लगी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। साइबर सेल की मदद से जब मामले की पड़ताल की गयी तो हैरान करने वाला मामला सामने आया दरअसल यह वीडियो व फोटो युवती किसी और ने नही बल्की सगे जीजा ने ही वायरल किये थे।

 

अपमान का बदला लेने के लिए उठाया घिनौना कदम

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जीजा ने बताया कि पत्नी से विवाद हो गया था। वह आपने मायके चली गयी। इसी बीच उसके पास से मेमोरी हाथ लग गयी। जब वह पत्नी को विदा कराने ससुराल गया तो उसे वहां पीटा गया। उसने अपने अपमान का बदला लेने के लिए साली का वीडियो व फोटो वायरल कर दिया था।

  

No related posts found.