Naxal Encounter: अबूझमाड़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, अब तक 7 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 12 December 2024, 2:45 PM IST
google-preferred

नारायणपुर: जनपद स्थित दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच भीषण मुठभेड़ देखने को मिली। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान कई नक्सलियों के शव मिले।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली ढेर हो चुके हैं। पुलिस को सात नक्सलियों के शव मिल चुके हैं। मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी स्तर के नक्सली के मारे जाने की भी सूचना आ रही है। बता दें कि सुबह तीन बजे से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

अबूझमाड़ में रवाना हुई ढेर

पुलिस के अनुसार, नक्सल विरोधी सर्च अभियान में मंगलवार को नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा औऱ कोंडागांव जिले की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई।

Published : 
  • 12 December 2024, 2:45 PM IST

Advertisement
Advertisement