घर बैठे बच्चों के लिए बनाएं ये अगल-अलग टेस्टी पिज्जा, आप भूल जाएंगे बाहर का खाना

डीएन ब्यूरो

क्या आपके बच्चों को पिज्जा पसंद है? यदि हाँ, तो हमारे पास कुछ स्वादिष्ट देसी पिज्जा के आइडियाज हैं, जिन्हें आपके बच्चे बहुत पसंद करेंगे औऱ आप इन्हें आसानी से घर पर बना सकेंगे।

चीज़ ब्रस्ट पिज़्ज़ा

अगर आपके बच्चों को चीज़ बहुत पसंद है, तो आपके बच्चो क्रे लिए यह प्रफेक्ट आईडिया है।

ब्रेड पिज़्ज़ा

अगर घर में कुछ नहीं है, केवल पर सब्ज़ी, ब्रेड और चीज़ है, तो यह एक आसान तरीका बच्चों को पिज़्ज़ा खिलाकर खुश करना का।

तवा पिज़्ज़ा

अगर आपके पास घर में ओवन नहीं है और आपके बच्चों को पिज़्ज़ा पसंद है, तो यह आईडिया आप यूज़ कर सकते हैं।

पिज़्ज़ा डोसा

पिज़्ज़ा डोसा आपके बच्चों के लिए कुछ नया और इनोवेटिव खाना भी होगा और साथ साथ ही हेल्थी भी।

रोटी पिज़्ज़ा

अगर घर रात की रोटियां बची हो, बच्चों को ब्रेकफास्ट देने के लिए कुछ न हो तो आप उससे रोटी से मिनटों में रोटी पिज़्ज़ा बना सकते हैं।

पिज़्ज़ा सैंडविच

अगर आपके बच्चे सैंडविच से बोर होगये हैं, पर आप उनको कुछ हेअल्थी देना चाहते हैं तो सैंडविच में लाये नया ट्विस्ट।

पिज़्ज़ा बम

अगर आपका बच्चा छोटा है तो यह आईडिया आपके लिए बेस्ट है।








संबंधित समाचार