एटा में बड़ा हादसा, कलश विसर्जन के दौरान नदी में डूबी 6 किशोरियां, 2 की तलाश जारी
भागवत कथा के समापन पर कलश विसर्जन के दौरान 6 किशोरियां काली नदी में डूब गई। जिसमें से 4 को बचाया गया, जबकि 2 की तलाश जारी है। ढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एटा: यूपी के एटा जिले में जसरथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजलई गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, कथा के समापन के बाद कलश विसर्जन के दौरान दो किशोरियां काली नदी में में डूब गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
4 किशोरियों को बचाया गया
अलूपुरा स्थित नदी के पुल के पास हुई भागवत कथा के समापन के बाद गांव के लोग कलश विसर्जन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान नदी में नहाते समय 6 किशोरियां डूबने लगीं। तभी गांव के शीलू और स्थानीय लोगों ने 4 किशोरियों को बचा लिया गया। वहीं गांव की ही चांदनी (14) और सरोजनी (14) नाम की दो किशोरियां पानी के तेज बहाव में खुद को संभाल नहीं सकीं और डूब गई।
उत्तर प्रदेश के एटा में बड़ा हादसा
➡️भागवत कथा के समापन पर कलश विसर्जन के दौरान डूबी 6 किशोरियां
➡️गोताखोरों ने 4 किशोरियों को बचाया, नदी में 2 की तलाश जारी
➡️जसरथपुर थाना क्षेत्र मे बिजलई गांव के पास हुआ हादसा
➡️मौके पर पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों की भारी भीड़
➡️चार… pic.twitter.com/hDrjoMgrsSयह भी पढ़ें | Etah: नदी में डूबी किशोरियों की तलाश जारी, 30 घंटे से चल रहा है सर्च ऑपरेशन
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 24, 2024
ग्रामीणों में मचा हड़कंप
ये देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए कूदे, लेकिन तब तक वे गहरे पानी में डूब चुकी थीं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं स्थानीय गोताखोरों ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन के गोताखोर 4 घंटे बीतने के बाद भी नहीं पहुंचे।
वहीं किशोरियों के नदी में डूबने के बाद परिवार के लोगों में चीख पुकार मची हुई है। वहीं स्थानीय लोगों की टीम किशोरियों के रेस्क्यू करने के प्रयास में जुटी हुई है।
तलाश में जुटे गांव के लोग
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली विवाहिता की लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
वहीं शालिनी के भाई ने बताया कि 4 घंटे बीत गए हैं, मगर अभी तक प्रशासन के कोई भी गोताखोर अभी तक नहीं आ पाए। वहीं गायब हुई किशोरियों के परिजनों ने बताया कि भागवत कथा के उपरांत कलश विसर्जन के लिए गांव के लोग गए हुए थे, तभी कई बच्चियां डूबने लगीं चार किशोरियों को बचा लिया गया है। 2 किशोरियां अभी तक नहीं मिली हैं, गांव के लोग तलाश में जुटे हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/